क्वांटम म्यूचुअल फंड (Quantum Mutual Fund) ने पेश किया क्वांटम इंडिया ईएसजी इक्विटी फंड

क्वांटम म्यूचुअल फंड (Quantum Mutual Fund) ने क्वांटम इंडिया ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) इक्विटी फंड (Quantum India ESG (Environment, Social and Governance) Equity Fund) शुरू किया है।

फंड हाउस ने नयी ओपन एंडेड इंक्विटी योजना की शुरुआत 21 जून को की है, जिसमें 05 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। यह म्यूचुअल फंड उद्योग की तरफ से शुरू किया देश का दूसरा ईसीजी फंड है।
इस फंड में निवेशकों से जुटायी गयी 80% तक पूँजी अच्छे पर्यावरण, सामाजिक और शासन मानकों वाले शेयरों में लगायी जायेगी, जिसके लिए स्थिरता रिपोर्ट (जीआरआई फ्रेमवर्क), बिजनेस रिस्पॉन्सिबिलिटी रिपोर्ट (बीआरआर) और अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध दस्तावेजों का उपयोग करके डेटा स्रोतों की सहायता ली जायेगी।
जबकि 20% पूँजी का निवेश मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों और म्यूचुअल फंड की लिक्विड योजनाओं में किया जायेगा।
गौरतलब है कि ईसीजी निवेश भारत के बाहर यूरोप, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में प्रसिद्ध सिद्धांत है। जानकारों के मुताबिक अब भारत में भी इसकी तरफ फंड हाउसों और निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। साथ ही नियामक भी नियामक अच्छे कॉर्पोरेट गवर्नेंस व्यवहार, कंपनी की जानकारी देने, समय पर ऑडिट और परिपत्रों के माध्यम से एक समान लेखा मानकों पर जोर दे रहे हैं।
क्वांटम ईसीजी इक्विटी फंड के लिए निफ्टी 100 ईसीजी टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty 100 ESG Total Return Index) बेंचमार्क होगा। हालाँकि फंड हाउस ने जानकारी दी है कि पोर्टफोलियो बनाने में अंतर के कारण योजना के प्रदर्शन की बेंचमार्क के प्रदर्शन के साथ वास्तवित तुलना नहीं की जा सकती। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)