सीपीएसई ईटीएफ (CPSE ETF) के फॉलो-ऑन फंड ऑफर (FFO) को मिले 5.5 गुना आवेदन

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के फर्दर फंड ऑफर (FFO) को निवेशकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

एफएफओ में एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित कोटे को करीब 5.5 गुना आवेदन मिले हैं। सरकार ने एंकर निवेशकों के लिए 2,400 करोड़ रुपये का निवेश कोटा तय किया था, जबकि इसके मुकाबले एंकर निवेशकों ने करीब 13,300 करोड़ रुपये के लिए आवेदन भेजे।
11 सरकारी कंपनियों वाले ईटीएफ का इश्यू आकार 8,000 करोड़ रुपये का था। मगर सरकार ने इसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू विकल्प भी रखा था, जिसकी अब अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर जरूरत होगी। ग्रीन-शू ऑप्शन के तहत अतिरिक्त शेयर जारी करने का प्रावधान रखा जाता है।
एंकर निवेशकों के बाद खुदरा और संस्थागत निवेशकों के लिए यह एफपीओ आज से खुलेगा। निवेशक इसमें 30 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। सरकार सभी श्रेणी के निवेशकों को 4.5% की छूट दे रही है।
गौरतलब है कि सीपीएसई ईटीएफ का संचालन रिलायंस एएमसी करती है। रिलायंस निप्पॉन लाइफ, सीपीएसई ईटीएफ की प्रस्तावित किस्त की प्रबंधक है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)