एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने माँगी सेबी (SEBI) की मंजूरी

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एक नयी योजना, एसबीआई ईटीएफ क्वालिटी (SBI ETF Quality), शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

यह एक ओपन एंडेड योजना होगी, जिसमें निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का 95% हिस्सा निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स (Nifty 200 Quality 30 Index) में निवेश किया जायेगा। बाकी शेष 5% मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों और लिक्विड म्यूचुअल फंड की इकाइयों में लगाया जायेगा।
फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकेगा। गौरतलब है इस योजना में निकासी शुल्क शून्य होगा। योजना का प्रदर्शन बेंचमार्क निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स रहेगा। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)