टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने शुरू किया टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Tata Balanced Advantage Fund)

टाटा म्यूचुअल फंड (Tata Mutual Fund) ने टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (Tata Balanced Advantage Fund) पेश किया है।

यह एक ओपन एंडेड डायनामिक संपत्ति आवंटन योजना है, जो आवेदन के लिए 23 जनवरी तक खुली रहेगी। बता दें कि इस फंड को 01 फरवरी या इसके बाद निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए फिर से खोला जायेगा।
टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का निवेश उद्देश्य इक्विटी डेरिवेटिव, आर्बिट्रेज अवसरों और शुद्ध इक्विटी में निवेश के जरिये निवेशकों की पूँजी बढ़ाना है। टाटा म्यूचुअल फंड की नयी योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
योजना के इक्विटी हिस्से का प्रबंधन राहुल सिंह और सोनम उदासी द्वारा किया जायेगा, जबकि हेज्ड इक्विटी/आर्बिट्रेज का शैलेश जैन प्रबंधन करेंगे। राहुल सिंह के पास निवेश क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। साथ ही डेब्ट हिस्से का प्रबंधन अखिल मित्तल के हाथ में होगा। टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के लिए बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड 35+65-एग्रेसिव इंडेक्स रहेगा।
टाटा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, अपरिवर्तित इक्विटी (Unhedged Equity) आवंटन को निर्धारित करने के लिए मैक्रो, फंडामेंटल कारकों और फंड प्रबंधकों के दृष्टिकोण के आधार पर विभिन्न वैकल्पिक मॉडलों का उपयोग करेगा। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)