भारतीय कंपनियों में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड के करीब

शेयर बाजार में जारी तेजी की वजह से भारतीय म्यूचुअल फंडों की भारतीय कंपनियों में हिस्सेदारी रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुँच गयी है।

क्रेडिट सुईस की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड फिलहाल भारत में फ्री फ्लोट मार्केट कैप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 4% कर चुके हैं। यह आँकड़ा 2009 के बाद से अब तक के सबसे उच्चतम स्तर के करीब है। मई 2014 से दिसंबर तक म्यूचुअल फंडों में 8.3 अरब डॉलर आये हैं, जबकि पिछले पूरे साल में 1.5 अरब डॉलर निकाले गये थे।

एम्फी के आँकड़ों के मुताबिक जनवरी 2015 के महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 5,850 करोड़ रुपये का शुद्ध नया निवेश आया। इस तरह इक्विटी फंडों में लगातार दसवें महीने में पूँजी का प्रवाह जारी रहा।

क्रिसिल रिसर्च की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के दौरान इक्विटी फंडों में आये पूँजी प्रवाह और मार्क-टू-मार्केट लाभ की वजह से इस श्रेणी का कुल एयूएम 21,500 करोड़ रुपये या 6.7% बढ़ कर 3.41 लाख करोड़ रुपये का हो गया। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2015)