फरवरी में गोल्ड ईटीएफ संपत्तियाँ 5.53% घटीं, इन्कम फंड संपत्तियाँ नई ऊँचाई पर

अर्थव्यवस्था में तेजी को देखते हुए फरवरी के दौरान म्यूचुअल फंड की संपत्तियाँ पहली बार 12 लाख करोड़ के आँकड़े को पार कर गयी हैं।

हालाँकि सोने की कीमतों में दबाव के कारण गोल्ड ईटीएफ से निवेशकों का निकलना जारी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान गोल्ड ईटीएफ की संपत्तियाँ 4 अरब रुपये घटकर 68.44 अरब रुपये के स्तर पर आ गयी हैं। यह स्तर जुलाई 2011 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इस श्रेणी में लगातार 21वें महीने कुल संपत्तियों में गिरावट देखने को मिली है। फरवरी के दौरान ही सोने की कीमत 4.26% गिरी है।

फरवरी के दौरान इन्कम फंड की कुल संपत्तियाँ 5.22 लाख करोड़ की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गयी हैं। साथ ही रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कमी की उम्मीद से गिल्ट फंड की संपत्तियाँ भी अबतक के अपने उच्चतम स्तर यानी 131.8 अरब रुपये पर पहुँच गयी हैं। अन्य फंड श्रेणियों की बात करें तो इक्विटी फंड की संपत्तियों में लगातार 10वें महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बैलेंस्ड फंड की संपत्तियों में लगातार नौवें महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये फरवरी में 7.15 अरब रुपये बढ़कर 265 अरब रुपये की हो गयी हैं। (शेयर मंथन, 9 मार्च 2015)