महिला उद्यमियों के लिए मददगार प्रकोष्ठ ‘स्वयं’ की शुरुआत

फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) ने नये उद्यम लगाने और मौजूदा उद्यम को बढ़ाने की इच्छुक नयी व पुरानी महिला उद्योमियों को समर्थन देने के लिए देश भर में अपनी शाखाओं में एक परामर्श और प्रतिपालक प्रकोष्ठ ‘स्वयं’ की शुरुआत की है। एफएलओ का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं में उद्यमिता और पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है। ‘स्वयं’ इसी दिशा में एक और कदम है।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने एफएलओ से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर महिला उद्यमियों से उद्यम शुरू करने के प्रस्ताव माँगने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया की अपील के मद्देनजर संभावनाशील उद्यमियों को परामर्श और उऩके प्रतिपालन के लिए एफएलओ से लड़कियों के कॉलेज तक पहुँचने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं में उद्यमिता की लौ नहीं जलायी जाती, देश प्रगति नहीं कर सकता।