दवा की नामी कंपनी सन फार्मा का मुनाफा तीसरी तिमाही में 5 फीसदी से बढ़ा है। कंपनी का मुनाफा 2126 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,170 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय और मुनाफे में बढ़ोतरी घरेलू और अमेरिकी बाजार में बेहतर बिक्री से संभव हो सका है।
कंपनी की आय 9863 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,240 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 2606 करोड़ रुपये से बढ़कर 3004 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में मार्जिन 26% से बढ़कर 26.7% हो गया है। कंपनी ने 7.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का अनुसंधान और विकास यानी आरऐंडडी (R&D) पर खर्च 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 670 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के फॉर्मूलेशन कारोबार में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 3,392 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के अमेरिकी फॉर्मूलेशन कारोबार में 6 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 42.2 करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी को कंसर्ट (Concert) के प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद कारोबार में और वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी को डर्मैटोलोजी कारोबार में इस अधिग्रहण के बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिकी कंपनी कंसर्ट को 4,688 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए करार किया है।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2023)