हमें ब्रेक्सिट (Brexit) से ज्यादा मॉनसून की फिक्र : निमेष शाह (Nimesh Shah)

nimesh shah icici pru mfहम ब्रेक्सिट (Brexit) या किसी अन्य वैश्विक कारण से भारतीय बाजार में आने वाली गिरावट को घरेलू निवेशकों के लिए लंबी अवधि में खरीदारी के अवसर के रूप में देखते हैं।

इस समय, मॉनसून का कमजोर पड़ना हमारे लिए ब्रेक्सिट से ज्यादा बड़ी चिंता है। हमारा मानना है कि सामान्य मॉनसून बाजार के लिए सबसे प्रमुख पहलुओं में से एक है।
हमारी राय है कि घरेलू आर्थिक कारक अनुकूल होने, कच्चे तेल की निचली कीमतों और कंपनियों की आय में वृद्धि की वजह से भारतीय शेयर बाजार की चाल अन्य उभरते बाजारों (emerging markets) की तुलना में बेहतर रह सकती है। भारतीय अर्थव्यवस्था बीते साल के दौरान कच्चे तेल की कीमत में आयी तीखी गिरावट और सामान्य मॉनसून की उम्मीद के कारण एक सुविधाजनक स्थिति में है।
भारत का चालू खाता (current account) भी लगभग बराबर की स्थिति में आ चुका है। घरेलू अर्थव्यवस्था चक्रीय सुधार की ओर बढ़ रही है और इसके चलते कंपनियों की आय का चक्र ऊपर जाने की उम्मीद है। निमेष शाह, एमडी एवं सीईओ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (Nimesh Shah, MD & CEO, ICICI Prudential AMC)
(शेयर मंथन, 24 जून 2016)