लार्जकैप बनाम मिडकैप-स्मॉलकैप - कहाँ निवेश बेहतर है 2024-25 में? चिंतन हरिया से बातचीत

नये वित्त-वर्ष में क्या लार्जकैप की ओर झुकाव बढ़ाना चाहिए, या मिडकैप-स्मॉलकैप की तेजी के साथ चलते रहना चाहिए? अगर शेयर बाजार के साथ-साथ सोने में भी जोरदार तेजी दिख रही है तो इसका लाभ कैसे उठायें? इस साल ऋण बाजार (Debt Market) में क्या संभावनाएँ हैं?

सब मिला कर क्या होनी चाहिए 2024-25 में म्यूचुअल फंड निवेशकों की रणनीति? देखें इस बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रिंसिपल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट चिंतन हरिया से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)