अडाणी टोटल गैस के शेयर पर नजर डालें तो यह फिलहाल एक बड़े कंसोलिडेशन जोन में फंसा हुआ है। आगे इन शेयरों में क्या होने वाला है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पिछले कई महीनों से इसका दायरा लगभग 530 रुपये से 700 रुपये के बीच बना हुआ है। यह एक चौड़ा दायरा है और इसी के भीतर शेयर की चाल सीमित है। तकनीकी दृष्टि से देखें तो 530 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट है। यदि यह स्तर टूटता है तो शेयर में बड़ा ब्रेकडाउन संभव है। वहीं दूसरी ओर, 700 रुपये के ऊपर का ब्रेकआउट ही अगले बड़े अपसाइड मूव का संकेत देगा।
निष्कर्ष रूप में कहा जाए तो यह शेयर अभी लंबी अवधि के लिए होल्ड किया जा सकता है, लेकिन 6 महीने की शॉर्ट–टर्म ट्रेडिंग के लिए उपयुक्त नहीं है। निवेशक को 530 रुपये का स्तर नीचे और 700 रुपये का स्तर ऊपर ध्यान में रखकर ही अपनी रणनीति बनानी चाहिए।
(शेयर मंथन, 02 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)