सुदीप फार्मा का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर, 2025 को खुलेगा और 25 नवंबर, 2025 को बंद होगा। सुदीप फार्मा (Sudeep Pharma) कंपनी के सीएमडी सुजीत भयानी और निदेशक शनील भयानी से जानें आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी।
सुदीप फार्मा कंपनी के सीएमडी सुजीत भयानी और निदेशक शनील भयानी का कहना है कि भारतीय केमिकल सेक्टर में पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है, और इसी बदलाव के केंद्र में उभरकर आया है सुदीप फार्मा एक ऐसी कंपनी जिसने अपनी मजबूत बैलेंस शीट, नवाचार की क्षमता और लगातार बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग के दम पर अपने निवेशकों के लिए स्थिरता और विश्वसनीयता साबित की है। अगर आप ऐसे निवेशक हैं जो 2 से 3 साल या उससे ज्यादा समय के लिए सोचते हैं, तो सुदीप फार्मा जैसी कंपनियाँ आपके पोर्टफोलियो में स्थिरता लाती हैं। यह कंपनी तेजी से दौड़ने वाली नहीं है, लेकिन यह हर साल बढ़ने वाली, कम अस्थिर, और लंबे समय में विश्वास देने वाली कंपनी है जो आज की अनिश्चित बाज़ार परिस्थितियों में एक बड़ा पॉजिटिव है।
(शेयर मंथन, 19 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)