मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल रिसर्च रिटेल हेड ने कौन से आईटी शेयर चुने?

भारतीय शेयर बाजार में आईटी सेक्टर हमेशा से निवेशकों के लिए स्थिरता और दीर्घकालिक रिटर्न का भरोसा देता आया है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के  रिटेल रिसर्च हेड कहते है कि मौजूदा समय में, जब वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और एंटी-AI जैसी चर्चाएं हो रही हैं, तब भारतीय आईटी में सही सेगमेंट पहचानना महत्वपूर्ण हो गया है। भारत की आईटी कंपनियों का मॉडल अमेरिकी टेक कंपनियों से अलग है। जहां अमेरिका एआई-ड्रिवन बिजनेस पर काम करता है, वहीं भारत की अधिकांश आईटी कंपनियां आज भी सेवा-आधारित (Service-Based) मॉडल पर आगे बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि जोखिम कम रखना हो तो लार्ज कैप आईटी बेहतर विकल्प है। लेकिन यदि आप अधिक रिटर्न चाहते हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, तो परसिस्टेंट (Persistent) और कोफोर्ज (Coforge) अच्छे पिक्स हो सकते हैं।


(शेयर मंथन, 25 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)