ऋषिका जानना चाहते हैं कि उन्हें आनंद राठी (Anand Rathi) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि स्टॉक मार्केट में हाल के वर्षों में कैपिटल मार्केट रिलेटेड कंपनियों का प्रदर्शन मजबूत रहा है। इसी श्रेणी में शामिल आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स भी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुका है। सबसे पहले, समझना जरूरी है कि स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र है। यहाँ मार्जिन स्थिर नहीं रहते, और नए-पुराने खिलाड़ियों के बीच लगातार दबाव बना रहता है। यही कारण है कि इस सेक्टर को वैसे प्रीमियम वैल्यूएशन नहीं मिलता जैसा कि मोनोपोली या हैंडफुल कंपनियों को मिलता है। आनंद राठी स्टॉक ब्रोकर्स एक अच्छा ग्रोथ स्टॉक हो सकता है, लेकिन इसे मल्टीबैगर बनने के लिए बेहतर एंट्री लेवल की आवश्यकता होगी।
(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)