जेएसडब्ल्यू (JSW) इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरों का विश्लेषण, एक साल की अवधि के लिए निवेशकों को क्या करना चाहिए?

राहुल जानना चाहते हैं कि उन्हें जेएसडब्ल्यू (JSW) इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने 280 रुपए के भाव पर शेयर खरीदे है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज करेक्शन देखा गया है। गिरावट काफी हद तक पूरी हो चुकी दिखती है, लेकिन सस्टेनेबल रिवर्सल तभी माना जाएगा जब 20 डीएमए (DMA) और 285 दोनों के ऊपर मजबूती दिखे। एक साल की अवधि रखने वालों को इन्‍हीं स्तरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

(शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)