एक्सपर्ट से जानें निवेशकों को टेक्समैको रेल शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

अनुराग जानना चाहते हैं कि उन्हें टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल टेक्स रेल की स्थिति तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव नहीं कही जा सकती। प्राइमरी और सेकेंडरी, दोनों तरह के ट्रेंड्स कमजोर दिखाई दे रहे हैं। यानी अभी ऐसा कोई साफ संकेत नहीं है जो यह बताए कि स्टॉक ने अपनी गिरावट पूरी कर ली है या इसमें तुरंत कोई मजबूत रिवर्सल आने वाला है। इस वजह से जल्दबाजी में एवरेजिंग करना जोखिम भरा हो सकता है। मौजूदा आकलन के हिसाब से टेक्स रेल को अपने लॉन्ग टर्म बॉटम को बनाने में समय लग सकता है। अगले एक साल के दौरान 100 से 115 की रेंज में यह स्टॉक बेस बनाता हुआ दिख सकता है। इस स्थिति में एवरेजिंग करनी है या नहीं, यह पूरी तरह निवेशक की जोखिम लेने की क्षमता और धैर्य पर निर्भर करता है। इतना जरूर कहा जा सकता है कि 110–115 की रेंज से लॉन्ग टर्म सपोर्ट बिल्ड होने की संभावना है, लेकिन यह एक टाइम-टेकिंग प्रोसेस होगा। अगर स्टॉक इस रेंज के नीचे फिसलता है, तो जोखिम काफी बढ़ सकता है। इसलिए फिलहाल टेक्स रेल में कदम बहुत सोच-समझकर और धीरे-धीरे रखने की जरूरत है।


(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)