एक्सपर्ट से जानें 2026 में कहां बाकी है बुल रन? किन सेक्टर्स पर लगाएं बड़ा दांव

राकेश खुराना जानना चाहते हैं कि कौन सा ऐसा क्षेत्र है जहां बुल रन यानी तेजी का बड़ा हिस्सा अभी बाकी लगता है, खासकर 2026 के नजरिये से? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले कोयले की बात करें। चाहे ग्रीन एनर्जी की कितनी भी चर्चा हो, हकीकत यह है कि दुनिया अभी भी फॉसिल फ्यूल पर अपनी क्षमता बढ़ा रही है, चीन हो, यूरोप हो या बाकी देश। कोई भी देश अपनी कोल कैपेसिटी अचानक कम नहीं कर रहा। वजह साफ है। एनर्जी की कुल मांग बढ़ती जा रही है और सिर्फ नए रिन्यूएबल सोर्सेज से उस मांग को तुरंत पूरा करना व्यावहारिक नहीं है। इसलिए कोयले की मांग रातों-रात खत्म होने वाली नहीं है, लेकिन इसे एक नया बड़ा मल्टी-ईयर बुल रन कहना भी थोड़ा खिंचा हुआ अनुमान लगता है। अब क्रूड ऑयल की बात करें तो भारत के लिए यह ज्यादा इन्वेस्टमेंट थीम नहीं बनती। भारत क्रूड का बड़ा इंपोर्टर है और कीमतों पर हमारा नियंत्रण सीमित है। अगर सिल्वर जैसी धातुओं में तेज़ी को देखें, तो वह इस बात का संकेत है कि दुनिया तेजी से अल्टरनेट एनर्जी की ओर बढ़ रही है। अगर पोर्टफोलियो एलोकेशन की बात करें तो करीब 70–80% हिस्सा BFSI, कंजम्प्शन, फार्मा और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में होना चाहिए, लगभग 10% कैपेक्स थीम में और बाकी 10% मिक्स्ड अप्रोच में। मेरे हिसाब से 2026 की असली तेजी इन्हीं सेक्टर्स में छुपी हुई है—बस थोड़ा धैर्य और समय देना पड़ेगा।


(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)