सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने इसलिए माँगी सेबी (SEBI) की मंजूरी

सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने एक नयी योजना सुंदरम मनी मार्केट फंड (Sundaram Money Market Fund) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

यह एक ओपन एंडेड डेब्ट योजना होगी, जिसमें पूरा निवेश मुद्रा बाजार साधनों में किया जायेगा। सामान्य रूप से कम जोखिम वाले सुंदरम मनी मार्केट फंड में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 10 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा। खास बात है कि इसमें निकासी शुल्क शून्य है। वहीं सुंदरम मनी मार्केट फंड का प्रदर्शन मानदंड क्रिसिल मुद्रा बाजार सूचकांक (CRISIL Money Market Index) रहेगा। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)