यूनियन म्यूचुअल फंड (Union Mutual Fund) ने शुरू की नयी योजना

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Union Asset Management Company) ने यूनियन वैल्यू डिस्कवरी फंड (Union Value Discovery Fund) नाम से एक नयी योजना शुरू की है।

यह एक ओपन एंडेड योजना है, जिसमें बुधवार 14 नवंबर से आवेदन शुरू हुआ है। यूनियन वैल्यू डिस्कवरी फंड में 28 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 12 दिसंबर को यह फंड निरंतर बिक्री और पुनर्खरीद के लिए दोबारा खुलेगा।
यूनियन वैल्यू डिस्कवरी फंड में मुख्य रूप से उन शेयरों में निवेश किया जायेगा, जिन्हें मोत-तोल शेयर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। योजना का शेयर पोर्टफोलियो विविधतापूर्ण होगा और इसमें बाजार के अलग-अलग पूँजी श्रेणियों वाले शेयरों में निवेश किया जायेगा। गौरतलब है कि यह यूनियन म्यूचुअल फंड द्वारा शुरू की जाने वाली पाँचवीं ओपन-एंड इक्विटी योजना है। इसकी पहली ओपन-एंडेड इक्विटी योजना, यूनियन मल्टी कैप फंड (जिसे पहले यूनियन इक्विटी फंड के नाम से जाना जाता था) जून 2011 में शुरू की गयी थी। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)