श्रीराम म्यूचुअल फंड (Shriram Mutual Fund) ने इसलिए माँगी सेबी की मंजूरी

श्रीराम म्यूचुअल फंड (Shriram Mutual Fund) ने एक नये ओपन-एंडेड इक्विटी फंड, श्रीराम लार्ज कैप फंड (Shriram Large Cap Fund), शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

इस योजना के तहत निवेशकों से जुटायी गयी पूँजी का कम से कम 80% हिस्सा लार्ज कैप कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश किया जायेगा। 20% तक पूँजी अन्य कैप शेयरों या ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में लगायी जा सकती है।
यह फंड हाउस की तीसरी योजना है। अब तक श्रीराम म्यूचुअल फंड ने श्रीराम इक्विटी ऐंड डेब्ट ऑपर्च्युनिटीज फंड (Shriram Equity and Debt Opportunities Fund) तथा श्रीराम मल्टीकैप फंड (Shriram Multicap Fund) के लिए आवेदन किया है।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोलों प्लान के साथ श्रीराम लार्ज कैप फंड में ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्प होंगे। फंड में न्यूनतम 1,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा।
इस फंड में आवंटन से 365 दिन से पहले 10% से अधिक इकाइयाँ निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई (NIFTY 100 TRI) होगा। (शेयर मंथन, 13 मार्च 2019)