डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने नयी योजना के लिए माँगी सेबी की मंजूरी

डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने एक नयी योजना शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।

सेबी से मंजूरी लेकर यह डीएसपी निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (DSP Nifty 50 Index Fund) शुरू करेगा। निफ्टी 50 इंडेक्स के अनुसार चलने वाली यह एक ओपन एंडेड योजना होगी, जिसमें इसी इंडेक्स के अंतर्गत आने वाली इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में 95% पूँजी का निवेश किया जायेगा। वहीं 5% को ऋण और मुद्रा बाजार प्रतिभूतियों में लगाया जायेगा।
रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ इसमें ग्रोथ और डिविडेंड दोनों ही विकल्प दिये गये हैं। न्यूनतम 500 रुपये के बाद इस योजना कितनी भी राशि का निवेश किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस योजना में कोई भी निकासी शुल्क नहीं लगाया जायेगा। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)