निवेश मंथन ने घोषित किये म्यूचुअल फंड सम्मान

निवेशकों के लिए संपदा सृजन में लगे म्यूचुअल फंड उद्योग में बेहतर प्रदर्शन करने वालों की पहचान और उनके सम्मान के लिए हिंदी की सबसे प्रमुख आर्थिक पत्रिका निवेश मंथन ने इस साल से एक नयी पहल की है – निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान।

निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड अब निवेश का एक महत्वपूर्ण जरिया बन गया है। वे अपनी वित्तीय योजना में इसे शामिल करने के महत्व को समझने लगे हैं। मगर म्यूचुअल फंडों में निवेश कहाँ करें, किस तरह की श्रेणी में निवेश करें, उस श्रेणी में कौन-सा फंड चुनें – इन बातों को लेकर निवेशकों की जानकारी अब भी सीमित रहती है, या वे उलझन में रहते हैं। इसलिए निवेशकों की जानकारी बढ़ाने और उनके सामने उपलब्ध बेहतर विकल्पों को प्रस्तुत करने की दिशा में ही निवेश मंथन पत्रिका ने निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान के रूप में यह नयी पहल की है। 

निवेश मंथन म्यूचुअल फंड सम्मान 2019 के तहत अलग-अलग श्रेणियों में दिये गये सम्मान की सूची इस प्रकार है :

(शेयर मंथन, 18 जून 2019)