तो बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड ने नवंबर में यहाँ बढ़ायी हिस्सेदारी

बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड ने नवंबर महीने के दौरान अपने इक्विटी फंडों के पोर्टफोलिओ में कुछ शेयरों की हिस्सेदारी बढ़ायी, जबकि कुछ अन्य शेयरों में बिकवाली करके उनकी कम की है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार इस म्यूचुअल फंड घराने की इक्विटी योजनाओं में अक्टूबर 2017 के आँकड़ों के मुताबिक जीएमआर इन्फ्रा के 98.10 लाख शेयर थे, जो नवंबर 2017 के आँकड़ों में बढ़ कर 1.18 करोड़ हो गये। इस तरह नवंबर में इस फंड घराने ने जीएमआर इन्फ्रा के 19.90 लाख शेयरों की खरीदारी की है। इसी तरह सुजलॉन एनर्जी, जैन इरिगेशन, आइडिया सेलुलर, साउथ इंडियन बैंक, जयप्रकाश असोसिएट्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, पीएनसी इन्फ्राटेक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंद्रप्रस्थ गैस ऐसे प्रमुख नाम हैं, जहाँ बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड ने नवंबर में खरीदारी की है।
दूसरी ओर शेयरों की संख्या के लिहाज से इसने सबसे ज्यादा बिकवाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में की है। इसने अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में टीवी18 के शेयरों की संख्या 36.04 लाख से घटा कर 8.33 लाख कर ली है, यानी 27.31 लाख शेयर बेच दिये। इसके अलावा जिन अन्य प्रमुख शेयरों में इसने बिकवाली की है, उनके नाम हैं फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, बीएचईएल, पेट्रोनेट एलएनजी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आदित्य बिड़ला फैशन, इंडियन ऑयल और वेदांत। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)