जुलाई में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आये 8.62 लाख नये निवेशक

जुलाई 2018 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 8.62 लाख नये निवेशकों ने निवेश किया।

इनमें लिक्विड फंड फोलियो का काफी योगदान रहा, क्योंकि जून इनमें कमी आयी थी। जुलाई में लिक्विड फंडों में 41,454 नये खाते खोले गये। बाजार नियामक सेबी के आँकड़ों के मुताबिक जुलाई समाप्ति पर म्यूचुअल फंड में निवेशकों के खातों की संख्या 7.55 करोड़ हो गयी, जो जून के मुकाबले 1.2% की अधिक है।
गौरतलब है कि फोलियो का अर्थ व्यक्तिगत निवेशक के खाते का है। हालाँकि एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं। इस बीच निवेशकों की इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में रुचि बरकरार दिखी। विविध इक्विटी श्रेणी में पिछले महीने 7,30,754 निवेशक फोलियो जुड़े, जबकि इक्विटी-लिंक्ड सेविंग योजना खातों की संख्या में 1,10,534 का इजाफा हुआ। वहीं मूल्य में देखें तो निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में जून के मुकाबले 28% अधिक 10,585 करोड़ रुपये का निवेश किया। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)