मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) शुरू करेगी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कारोबार

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

मुथूट फाइनेंस ने एएमसी (प्रबंधन अधीन संपदा) लाइसेंस के लिए पिछले साल मार्च में सेबी के पास आवेदन किया था। इस समय कंपनी के पास मुथूट सिक्योरिटीज नाम से एक म्यूचुअल फंड वितरण इकाई है।
बता दें कि सेबी के नियमों के मुताबिक म्यूचुअल फंड लाइसेंस प्राप्त करने के लिए किसी कंपनी को 5 साल तक वित्तीय सेवा कारोबार में होना और 5 वर्ष के लिए उसकी शुद्ध संपत्ति का सकारात्मक होना जरूरी है। साथ ही कंपनी का नवीनतम वर्ष सहित पिछले 5 सालों में से 3 में मुनाफे में होना जरूरी है।
मुथूट फाइनेंस बाजार सूचकांकों बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर गोल्ड फाइनेंसिंग एनबीएफसी के रूप में सूचीबद्ध है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)