सितंबर में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आये 13.20 लाख नये निवेशक

सितंबर 2018 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की विभिन्न योजनाओं ने 13.20 लाख नये निवेशकों ने निवेश किया।

सितंबर अंत तक कुल निवेशक खाते 7.78 करोड़ हो गये। इनमें इक्विटी फंड फोलियो का काफी योगदान रहा। सितंबर में इक्विटी फंडों में 10.90 नये खाते खोले गये, जिससे कुल म्यूचुअल फंड इक्विटी फोलियो 4.81 करोड़ हो गये।
वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में देखें तो 65.39 लाख नये फोलियो म्यूचुअल फंड में जुड़े। इससे पहले वित्त वर्ष में 2017-18, वित्त वर्ष 2016-17 में 67 लाख और वित्त वर्ष में 59 लाख नये फोलियो जुड़े थे। गौरतलब है कि फोलियो का अर्थ व्यक्तिगत निवेशक के खाते का है। हालाँकि एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)