आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी-सीईओ बने ऐम्फी के नये अध्यक्ष

खबरों के अनुसार आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष (सीईओ) निमेश शाह (Nimesh Shah) को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (ऐम्फी) का नया चेयरमैन चुना गया है।

शाह को इस पद के लिए 12 अक्टूबर को चुना गया। वे आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) के सीईओ ए. बालासुब्रमण्यम (A. Balasubramanian) की जगह लेंगे, जिन्हें अक्टूबर 2016 में ऐम्फी का अध्यक्ष चुना गया था। वहीं एलऐंडटी म्यूचुअल फंड (L&T Mutual Fund) के सीईओ कैलाश कुलकर्णी (Kailash Kulkarni) ऐम्फी के उपाध्यक्ष बने रहेंगे।
गौरतलब है कि निमेश शाह म्यूचुअल फंड उद्योग से जुलाई 2007 में जुड़े थे। उन्होंने सबसे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी-सीईओ का पद ही संभाला था। जानकारों का मानना है कि ऐम्फी के अध्यक्ष के रूप में शाह के सामने निवेशक केंद्रित योजनाओं पर ध्यान देने की चुनौती होगी, जिसकी जरिये उद्योग में निवेश और प्रबंधन अधीन संपदा (एयूएम) बढ़े। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)