एसआईपी (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आया 7,985 करोड़ रुपये का निवेश

साल दर साल आधार पर अक्टूबर 2018 में एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के माध्यम से म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 42% अधिक 7,900 करोड़ रुपये का निवेश आया।

ऐम्फी (AMFI) के आँकड़ों के मुताबिक सितंबर 2018 में यह आँकड़ा 7,727 करोड़ रुपये का रहा था। सितंबर और अक्टूबर के दौरान घरेलू इक्विटी बाजारों में लगातार बिक्री के दबाव के बावजूद एसआईपी द्वारा निवेश में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सेंसेक्स सितंबर में 6.44% और अक्टूबर में 5% गिरा।
घरेलू फंडों पर नजर डालें तो अक्टूबर में 35,529 करोड़ रुपये की पूँजी आयी, जबकि सितंबर में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की पूँजी निकाली (Outflow) गयी थी। पिछले महीने इक्विटी योजनाओं में निवेशकों ने 15,000 करोड़ रुपये का निवेशक किया, जबकि आय फंडों में से 37,642 करोड़ रुपये की निकासी हुई। वहीं म्यूचुअल फंड कंपनियों की कुल एयूएम (प्रबंधन अधीन संपत्ति) साल दर साल आधार पर 21,41,346 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर में 4% अधिक 22,23,560 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है। एयूएम आधार पर खुदरा खंड (Retail Segment) में संपत्तियाँ 8,55,449 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% की बढ़ोतरी के साथ 9,73,676 करोड़ रुपये की हो गयी है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)