एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एयूएम बढ़ कर 3,28,323 करोड़ रुपये

देश में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) अक्टूबर में 4% बढ़ कर 22.23 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) की रिपोर्ट के अनुसार इनमें 45% हिस्सा इक्विटी संबंधित योजनाओं का है, जबकि 31% डेब्ट और 20% हिस्सेदारी लिक्विड फंडों का है। गौरतलब है कि कुल एयूएम का 86% हिस्सा देश की प्रमुख 10 संपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) के पास है, जिनमें 3,28,323 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) पहले नंबर पर है। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम में से 1,31,688 करोड़ रुपये इक्विटी और 1,66,348 करोड़ रुपये डेब्ट योजनाओं में हैं, जबकि बाकी 30,297 करोड़ रुपये कंपनी की अन्य योजनाओं में आये हैं।
इसके बाद 2,99,153 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दूसरे और 2,61,918 की एयूएम वाली एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर है। प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (2,35,079 करोड़ रुपये), रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (2,33,557 करोड़ रुपये), यूटीआई एएमसी (1,55,242 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा एएमसी (1,36,932 करोड़ रुपये), फ्रेंकलिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (1,08,235 करोड़ रुपये), ऐक्सिस एएमसी (79,109 करोड़ रुपये) और डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (78,246 करोड़ रुपये) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)