जनवरी में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हुआ 65,000 करोड़ रुपये का निवेश

जनवरी में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे उद्योग की कुल एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) 23.37 लाख करोड़ रुपये की हो गयी।

जनवरी में आय, लिक्विड और इक्विटी योजनाओं में निवेश आया, जबकि बैलेंस्ड और गिल्ट फंडों में से निवेशकों ने पैसे निकाला।
एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने में निवेशकों की रुचि बरकरार है। जनवरी में एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंडों में 8,064 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। आँकड़ों के मुताबिक यह अब तक किसी एक महीने में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में आयी सर्वाधिक पूँजी है। इससे पहले दिसंबर 2018 में एसआईपी के माध्यम से 8,022 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। जानकार मानते हैं कि खुदरा निवेशकों का रुझान एसआईपी की ओर बना हुआ है।
एसआईपी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद दिसंबर में इक्विटी फंडों (इक्विटी संबंधित बचत योजनाओं सहित) में 5,206 करोड़ रुपये की पूँजी आयी, जो पिछले 30 महीनों में न्यूनतम है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)