निफ्टी (Nifty) 7600 के पार, सेंसेक्स (Sensex) 275 अंक चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 275.37 अंक (1.12%) की मजबूती के साथ 24,952.74 पर बंद हुआ।

इसका दिन का ऊपरी स्तर 24,986.94 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 24,681.64 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 91.80 अंक (1.22%) की बढ़त के साथ 7,604.35 पर बंद हुआ। निफ्टी 6 जनवरी 2016 के बाद आज पहली बार 7600 के ऊपर बंद हुआ है। सत्र के मध्य में यह 7,613.60 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,517.90 रहा। इस सप्ताह सेंसेक्स में 0.9% और निफ्टी में 1.2% की बढ़त आयी। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.71% गिर कर 16.3825 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में कारोबार के आखिरी घंटे में बढ़त देखी गयी। बीएसई मिडकैप में 0.66% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.61% की मजबूती आयी। दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 0.94% और निफ्टी स्मॉल 100 0.62% चढ़ कर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 3.21%, गेल में 3.13%, अदाणी पोर्ट्स में 2.66%, एसबीआई में 2.63%, इन्फोसिस में 2.59% और बीएचईएल में 2.26% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 6.90%, सन फार्मा में 1.49%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.39% और मारुति में 0.10% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 6 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)