बाजार में बढ़ोतरी बरकरार, 11,450 के ऊपर बंद हुआ निफ्टी

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में लगातार छठे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

हालाँकि सुबह बाजार में जितनी अच्छी शुरुआत हुई थी, पूरे सत्र में वैसी तेजी नहीं रही। बल्कि 12 से करीब ढाई बजे तक दोनों प्रमुख सूचकांक लाल रेखा से ऊपर-नीचे होते रहे। आखरी घंटे में हुई खरीदारी से ये हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। वहीं छोटे-मँझोले बाजारों में बिकवाली देखने को मिली।
आज आईटी और वाहन सेक्टर पूरे सत्र में दबाव में रहे, जबकि धातु, ऊर्जा, एफएमसीजी और बैंक शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। गौरतलब है कि सेंसेक्स पिछले 6 महीनों के शिखर पर बंद हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,024.32 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 38,132.96 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,369.59 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 70.75 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 38,095.07 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,426.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,473.85 पर खुल कर 35.35 अंक या 0.31% बढ़ कर 11,462.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,530.15 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 31 शेयरों में मजबूती और 19 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 17 शेयरों में बढ़ोतरी और 14 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 2.84%, पावर ग्रिड में 2.29%, ऐक्सिस बैंक में 2.21%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.89%, टाटा स्टील में 1.77% और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.33% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से मारुति सुजुकी में 2.56%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.47%, भारती एयरटेल में 2.08%, एचसीएल टेक में 1.51%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.34% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.32% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,146 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,537 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 198 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले आज छोटे-मँझोले बाजारों में कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.20% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.13% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.27% की गिरावट के साथ ही निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.15% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)