एक दिन संभलने के बाद धातु शेयरों में बिकवाली के कारण फिर गिरा बाजार

धातु शेयरों में हुई जोरदार बिकवाली के कारण बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

मजबूत शुरुआत के बावजूद बाजार में बढ़ोतरी बरकरार नहीं रह सकी। धातु शेयरों के अलावा वाहन, इन्फ्रा, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली हुई। इससे पहले लगातार 9 सत्रों में गिरावट के बाद कल बाजार में मजबूती आयी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार युद्ध को 'हल्की तकरार' कहा और चीन के साथ चल रही बातचीत को अच्छा बताया। हालाँकि जानकारों के अनुसार अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का आर्थिक प्रभाव चिंता का विषय बना हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,318.53 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,539.05 पर खुला। उठापटक भरे सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,047.87 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 203.65 अंक या 0.55% की कमजोरी के साथ 37,047.87 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,222.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,271.70 पर खुल कर 65.05 अंक या 0.58% की गिरावट के साथ 11,157.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,136.95 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 11 शेयरों में मजबूती और 39 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में बढ़ोतरी और 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस में 4.11%, आईटीसी में 1.05%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.68%, इन्फोसिस में 0.37% और टीसीएस में 0.01% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 8.01%, टाटा मोटर्स में 8.00%, इंडसइंड बैंक में 3.66%, कोल इंडिया में 2.75%, सन फार्मा में 2.67% और पावर ग्रिड में 1.65% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,000 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,556 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 187 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.45% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.68% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.21% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)