बाजार में जोरदार गिरावट, 37,000 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी, जिससे सेंसेक्स 37,000 और निफ्टी 10,950 के नीचे बंद हुआ।

जानकारों के मुताबिक आड डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और नकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार नीचे फिसला। हॉन्ग-कॉन्ग में चल रहे विरोध प्रदर्शनों, अर्जेंटीना की मुद्रा में गिरावट और अमेरिका-चीन के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध के कारण निवेशक इक्विटी से निकल कर सुरक्षित उपकरणों में पैसा लगा रहे हैं। भारत के अलावा अन्य वैश्विक बाजारों में भी कमजोरी देखी गयी है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,581.91 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,755.16 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 36,888.49 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 623.75 अंकों या 1.66% की कमजोरी के साथ 36,958.16 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,109.65 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,139.40 पर खुल कर 183.80 अंक या 1.65% की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,925.85 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 05 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका 1 शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 03 शेयरों में बढ़ोतरी और 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 9.72%, सन फार्मा में 3.71% और पावर ग्रिड में 0.05% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 10.35%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 6.11%, बजाज फाइनेंस में 5.72%, भारती एयरटेल में 5.38%, एचडीएफसी में 5.07% और मारुति सुजुकी में 4.12% की मामूली कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 861 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,652 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 148 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 2.25% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.42% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 2.17% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.60% की गिरावट देखने को मिली। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)