अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में आयी कमी से उछले एशियाई बाजार

ट्रम्प प्रशासन के चीन के अतिरिक्त सामानों पर नये शुल्क लगाने की योजना टाल देने से बुधवार को एशियाई बाजारों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

वहीं सोने जैसे से सुरक्षित उपकरणों में गिरावट आयी है, क्योंकि निवेशकों ने एक बार से इक्विटी बाजारों का रुख किया है। अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच चल रही है बातचीत को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बेहद लाभदायक बताया, जिससे अमेरिकी तकनीकी शेयरों को काफी सहारा मिला।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 129.46 अंकों या 0.63% की वृद्धि के साथ 20,584.90 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 207.18 अंक या 0.82% चढ़ कर 25,488.48 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.77% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.18% की वृद्धि दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.94% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 1.22% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)