जारी है यस बैंक (Yes Bank) के शेयर की तेजी, एनएसई पर भाव पहुँचा 50 रुपये

छह मार्च को 52 हफ्तों का निचला स्तर छूने के बाद से यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मंगलवार सुबह के कारोबार में भी यस बैंक के शेयर में शानदार मजबूती देखी जा रही है। सोमवार के बंद भाव 37.10 रुपये के मुकाबले आज सुबह 10.16 बजे एनएसई पर यस बैंक का शेयर 31.54% की तेजी के साथ 48.80 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले आज के कारोबार में यह ऊपर की ओर 50 रुपये तक चला गया था।
सोमवार को शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिये आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि यस बैंक के पास पर्याप्त नकदी है। यदि बैंक को नकदी की जरूरत पड़ेगी, तो आरबीआई उसकी मदद के लिए तैयार रहेगा। शक्तिकांत दास ने कहा कि 26 मार्च से बैंक का नया निदेशक मंडल अपना कार्यभार सँभाल लेगा। इसके अलावा यस बैंक के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर यह भी है कि 18 मार्च को शाम छह बजे से बैंक का मोरेटोरियम (Moratorium) भी खत्म हो जायेगा। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2020)