मंगलवार को भारतीय बाजारों में तेजी, बीपीसीएल (BPCL) 14% चढ़ा, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) 15% फिसला

सोमवार की गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुख देखा गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने सोमवार के बंद स्तर 28,440.32 के मुकाबले आज अच्छी मजबूती के साथ 29,294.94 पर खुला और दिन भर हरे निशान में बना रहा। आज यह ऊपर की ओर 29,770.88 और नीचे की ओर 28,667.36 तक गया। आखिरकार यह 1,028.17 अंकों या 3.62% की बढ़त के साथ 29,468.49 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 26 शेयरों में मजबूती और केवल चार शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) सोमवार के बंद स्तर 8,281.10 के मुकाबले आज 316.65 अंकों या 3.82% की मजबूती के साथ 8,597.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में बढ़ोतरी रही, जबकि 10 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। आज के कारोबार में बीपीसीएल (BPCL) में 13.56%, ब्रिटानिया (Britannia) में 8.63% और गेल (GAIL) में 8.12% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 15.14%, आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 2.7% और सिप्ला (Cipla) में 2.18% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2020)