शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद

वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। 500 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला। 

 वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। 500 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ दिन के निचले स्तर से 235 अंक रिकवर होकर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की आज सुस्त शुरुआत हुई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई वहीं निफ्टी मिडकैप शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट रही।आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली। लगातार गिरावट जारी रहने से पिछले 1 महीने में मेटल इंडेक्स 21 फीसदी से ज्यादा गिरा।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,191 का निचला स्तर जबकि 15,382 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 51,063 का निचला स्तर जबकि 51,714 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 32,426 का निचला स्तर जबकि 32,926 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) में निचले स्तर से करीब 160 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 534 अंक रिकवर हुआ। वहीं निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 260 अंक रिकवर हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 237 अंक या 0.46% चढ़ कर 51,598, निफ्टी 50 (Nifty 50) 57 अंक या 0.37% चढ़ कर 15,350 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 58 अंक या 0.18% गिर कर 32,685 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 4.98% नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं टाटा स्टील 5%, हिंडाल्को 3.66% और यूपीएल 3.71% तक गिर कर बंद हुए। उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 4.05%, एचडीएफसी 4.02%, एशियन पेंट्स 3.12% और अल्ट्राटेक सीमेंट 3.01% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) 18.92% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं वेदांता के समाचारपत्रों में विज्ञापन के जरिए अपने तूतीकोरिन स्मेल्टर इकाई को बेचने के लिए बोली मंगाये जाने की खबर के बाद शेयर की जमकर पिटाई देखने को मिली और यह करीब 13 फीसदी गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा बंधन बैंक 11.71% और भारत डायनामिक्स भी 11.39% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कुछ शेयर आज ऐसे देखने को मिले जिन्होंने बाजार के उठा-पटक को नजरअंदाज करते हुए बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। आईटीआई लिमिटेड,पिडिलाइट 5.36%, गोदरेज कंज्यूमर 4.65% और ट्यूब इन्वेस्टमेंट 3.60% तक चढ़ कर बंद हुए। स्मॉलकैप के गिरने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 0.64%, रेन इंडस्ट्रीज 10.08% और हिंदुस्तान कॉपर 9.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप के चढ़ने वाले शेयरों में शोभा लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट 3.77%, सीएएमएस (CAMS) 2.38% और जेबी केमिकल्स 2.29% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मिडकैप के गिरने वाले शेयरों में ऑयल इंडिया 10.86%, एचएएल (HAL) 9.16%, जेएस डब्लू एनर्जी 6.97% और टाटा पावर 7.32% तक गिर कर बंद हुए। मिडकैप के बढ़ने वाले शेयरों में रैमको सीमेंट 2.48%, गुजरात गैस 1.84%, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर 1.72% और मैक्स हेल्थकेयर 1.05% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले मेटल शेयरों में वेलस्पन कॉर्प 8.68% और सेल (SAIL) 5.19% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली। इंडियन ओवरसीज बैंक 3.76%, बैंक ऑफ बड़ौदा% 4.10%, केनरा बैंक 3.48% और इंडियन बैंक 2.95% तक गिर कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 20 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"