जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (Smc Global)

एमसी ग्लोबल ने जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर को 1175-1190 के स्तर तक खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इसका लक्ष्य 1,260-1,270 रुपये रखने के लिए कहा है।

इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1,140 रुपये रखा है। बीएसई में शुक्रवार 18 मार्च को जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर 1,196 रुपये पर बंद हुए। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 887.35 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है, जबकि 7 जुलाई 2015 को इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1959.50 रुपये का रहा था। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिन का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 1,391.41 रुपये पर चल रहा है। दैनिक चार्ट में इस शेयर ने उलटा हैड और कंधे का गठन किया है जो तेजी की ओर संकेत करता है। (शेयर मंथन 18 मार्च 2016)