एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 3382.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव इसके मौजूदा शेयर भाव से 21% अधिक है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति शेयर आय (EPS) 157.73 रुपये होगी, जिस पर 22 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 3382.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
बजाज ऑटो में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी ने हाल ही में 1.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की कीमत वाली पल्सर आरएस200 और एनएस200 के बीएस IV उत्सर्जन आदर्श अनुपालन 2017 संस्करण को बाजार में उतारा है। पल्सर की नयी 2017 रेंज के साथ बजाज ऑटो मोटरसाइकिल के खरीदारों को स्पोर्टी उत्तरदायी प्रदर्शन, उच्च गुणवत्ता फिनिश और हैंडलिंग का एक बेहतर संयोजन दे रही है। 23 फरवरी को बजाज ऑटो और यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी केटीएम स्पोर्टमोटरसाइकिल ने भारत में केटीएम ब्रांड की शुरुआत की है। इसकी ड्यूक लाइनअप में 1,43,500 रुपये की कीमत वाली 200 ड्यूक से लेकर 2,25,730 रुपये मूल्य तक की 390 ड्यूक शामिल हैं। जबकि नयी 250 ड्यूक की कीमत 1,73,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके अलावा बजाज ऑटो ने जनवरी में बढ़ती इनपुट लागत और बीएस-IV उत्सर्जन मानकों के पूरे पोर्टफोलियो के उन्नयन के मद्देनजर दोपहिया वाहनों की कीमत में 500-1,000 रुपये औक तिपहिया वाहनों के दाम में 1,500-2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की। कंपनी ने अपनी अपनी एकाग्रता को कम करने के लिए तुर्की, म्याँमार और अफगानिस्तान जैसे बाजारों में शुरुआत की है। कंपनी के प्रबंधन को आने वाले कुछ वर्षों में केटीएम ब्रांड के सहारे और भी बाजारों में शुरुआत की उम्मीद है।
हालाँकि इस बीच कंपनी के वित्तीय नतीजे कमजोर रहे हैं। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 970.6 करोड़ रुपये से 4.7% घट कर 924.6 करोड़ रुपये और राजस्व प्रति इकाई 4.1% घट कर 59,500 रुपये रह गया। साथ ही नोटबंदी का भी कंपनी की बिक्री पर नकारात्मक असर पर पड़ा। मगर प्रबंधन को त्यौहार सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री में दोबारा वृद्धि की उमामीद है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)