एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने केईसी इंटरनेशनल (KEC International) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 473.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 21% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में प्रति शेयर आय (EPS) 20.03 रुपये होगी, जिस पर 23.59 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 473.00 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
केईसी इंटरनेशनल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण की बड़ी वैश्विक कंपनी है। साथ ही केईसी विद्युत पारेषण और वितरण, केबल, रेलवे, जल और नवीकरणीय ऊर्जा के कारोबार में भी सक्रिय है। विश्व स्तर पर, कंपनी ने 63 से अधिक देशों में बुनियादी ढाँचे के विकास में योगदान दिया है। हाल ही में कंपनी को अपनी सभी इकाइयों में कुल 2,305 करोड़ रुपये के ठेके मिले। केईसी को बिजली व्यापार में 161 करोड़ रुपये, रेलवे विभाग को 1,769 करोड़ रुपये और केबल, सिविल तथा सौर व्यापार 105 करोड़ रुपये के कार्य मिले।
गौरतलब है कि केईसी को साल में अब तक 11,300 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 31% अधिक है।
बेहतर ढंग से कार्य पूरे करने के साथ ही लागत नियंत्रण उपायों के कारण केईसी के मार्जिन स्थिर होने की उम्मीद है। वहीं कंपनी प्रबंधन को राज्य बिजली बोर्डों और रेलवे क्षेत्र से आगे ठेके मिलने की संभावना है। कंपनी के ऋण पर गौर करें तो पिछले 12 महीनों में इसका ऋण 3,221 करोड़ रुपये से घट कर 2,096 करोड़ रुपये रह गया है, जिसके आने वाले वर्षों में और भी कम होने की उम्मीद है।
दूसरी ओऱ केईसी के वित्तीय परिणाम भी बेहतर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की आमदनी 129% की बढ़त के साथ 107.63 करोड़ रुपये और बिक्री 26% अधिक 2,04.94 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)