एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने मैरिको (Marico) के लिए 318-322 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 360-370 रुपये के स्तरों पर ऊपरी लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 300 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 23 मार्च 2018 को मैरिको का शेयर 325.55 रुपये पर बंद हुआ। 06 फरवरी 2018 को यह शेयर 284.15 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 13 सितंबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 348.70 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 308.86 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पिछले तीन महीनों में 290-330 के दायरे में झूलते हुए (कंसोलिडेशन) इसने साप्ताहिक चार्ट पर "सममित त्रिभुज" बनाया और इस पैटर्न से ब्रेकआउट कर गया। पिछले सप्ताह में उच्च मात्रा से 8% से अधिक मजबूती के साथ यह पैटर्न स्तरों के ऊपर बंद में कामयाब रहा। इसके अलावा, इसने साप्ताहिक चार्ट पर एक लंबी तेजी (बुलिश) मोमबत्ती भी बनायी है, जो शेयर के लिए खरीदारी का सुझाव देती है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)