चुनाव नतीजों से पहले सहमा बाजार, सेंसेक्स 297 अंक फिसला

आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे और पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला।

सरकार के साथ मतभेद की अटकलों के बीच कल भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) ने इस्तीफा दे दिया। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पाँच राज्यों के चुनाव नतीजे के रुझान आने शुरू हो गये हैं। करीब साढ़े 9 बजे तक के रुझानों में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस बढ़त में दिख रही है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबरी पर है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,959.72 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,584.13 पर खुल कर 34,458.56 के निचले स्तर तक फिसला। सुबह 9.18 बजे सेंसेक्स 297.69 अंक या 0.85% की गिरावट के साथ 34,662.03 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,448.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,350.05 पर खुल कर 97.35 अंक या 0.93% की कमजोरी के साथ 10,391.10 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी जबरदस्त बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.46% की कमजोरी दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.25% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 10 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 06 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)