चुनाव नतीजों के रुझानों से डरा बाजार, गिरावट बढ़ी

देश के पाँच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों के आते ही शेयर बाजार में अफरा-तफरी का आलम देखा जा रहा है।

रुझानों में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती देखी जा रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लगभग तय माना जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। वहीं, मध्य प्रदेश में मुकाबला बिल्कुल काँटे का देखा जा रहा है।
एक्जिट पोल के नतीजे के बाद से ही बाजार में घबराहट देखी जा रही थी। जिसका नतीजा यह हुआ था कि सोमवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गयी थी। आज एक्जैक्ट नतीजे जारी हो रहे हैं। मतगणना जारी है। अभी केवल रुझान आ रहे हैं। अंतिम नतीजे आने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है।
बीएसई सेंसेक्स लगभग 500 अंकों की गिरावट के साथ 34462 पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, निफ्टी 152 अंकों की गिरावट के साथ 10339 पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)