चौतरफा खरीदारी से उछला बाजार, निफ्टी पहुँचा 10,700 के ऊपर

नये आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बाद बुधवार को बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर (RBI Governor) नियुक्त किया है। शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर तीन साल रहेंगे।
आज बाजार में चौतरफा खरीदारी हुई, जिनमें वाहन, धातु, बैंक, इन्फ्रा और खपत शेयरों में सर्वाधिक मजबूती आयी। वहीं बैंकिंग उद्योग के लिए नियमों को कुछ आसान बनाये जाने की संभावना की खबर से बैंक तथा एनबीएफसी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों में भाजपा की हार का भी बाजार पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,150.01 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,277.84 पर खुला। 35,826.58 अंकों का ऊपरी स्तर छू कर आखिर में सेंसेक्स 629.06 अंक या 1.79% की मजबूती के साथ 35,779.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,549.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,591.00 पर खुल कर 188.45 अंक या 1.79% की बढ़ोतरी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,752.20 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,916 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 647 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 140 शेयर सपाट रहे।
वहीं छोटे-मँझोले बाजारों में भी जोरदार खरीदारी हुई। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 2.53% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 2.46% की तेजी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.64% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 3.00% की मजबूती आयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 46 शेयरों में मजबूती और 04 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 के 31 प्रमुख शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 7.01%, भारती एयरटेल में 6.69%, यस बैंक में 5.30%, अदाणी पोर्ट्स में 4.90%, टाटा स्टील में 3.75% और बजाज ऑटो में 3.70% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)