लगातार छठे दिन बाजार में मजबूती, 10,900 के ऊपर पहुँचा निफ्टी

मंगलवार को अंतिम घंटे में हुई खरीदारी के सहारे बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।

इनमें निफ्टी एक बार फिर 10,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। हालाँकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती के बावजूद नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण बाजार में कमजोर शुरुआत हुई थी। यहाँ तक कि करीब ढाई बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में रहे, मगर आखरी घंटे में हुई खरीदारी से बाजार की स्थिति बदल गयी।
रुपये में मजबूती के कारण आईटी सेक्टर को छोड़ कर आज बाकी सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। सर्वाधिक मजबूती वाहन, बैंक, ऊर्जा, धातु और फार्मा शेयरों में दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,270.07 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,226.38 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,375.38 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 77.01 अंक या 0.21% की वृद्धि के साथ 36,347.08 पर बंद हुआ।
वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,888.35 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,850.90 पर खुल कर 20.35 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 10,908.70 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने 10,915.40 पर शिखर बनाया।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 2.98%, पावर ग्रिड में 1.74%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.62%, वेदांत में 1.58%, एशियन पेंट्स में 1.47% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.42% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से इन्फोसिस में 2.48%, विप्रो में 1.29%, यस बैंक में 1.21%, आईटीसी में 0.75%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.56% और एचडीएफसी में 0.51% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,441 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,119 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 163 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजार भी हरे निशान में रहे। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.45% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.37% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.73% की बढ़त हुई। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)