बाजार में सकारात्मक शुरुआत, निफ्टी 10,650 के ऊपर

सकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले हैं।

छोटे-मँझोले बाजारों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। इससे पहले चीन-अमेरिकी व्यापार वार्ता में सकारात्मक प्रगति और केंद्रीय बैंकों की ओर से प्रोत्साहित नीति की उम्मीदों से एशियाई बाजार 4 महीनों के शिखर पर पहुँच गये। उधर राष्ट्रपति दिवस के कारण सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,498.44 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,543.24 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 85.89 अंक या 0.24% की वृद्धि के साथ 35,584.33 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,640.95 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,636.70 पर खुल कर 19.90 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 10,660.85 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.44% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 38 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 24 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)