एशियाई बाजारों में बढ़ोतरी, 163 अंक चढ़ा हैंग-सेंग

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है

। गौरतलब है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस हफ्ते नीतिगत बैठक में सख्त रुख रखने के मजबूत अनुमान के बीच वैश्विक स्तर पर बॉन्ड की माँग तेज है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में रही तेजी से भी आज एशियाई बाजारों को सहारा मिल रहा है।
भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब साढ़े 8 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 128.81 अंक या 0.60% की बढ़त के साथ 21,579.66 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 163.33 अंक या 0.56% की तेजी के साथ 29,175.590 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 1.02% की वृद्धि है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.34% की बढ़ोतरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.04% की तेजी है, जबकि ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.28% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)