वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के कारण बाजार में गिरावट

मंगलवार को हरे निशान में खुलने के बाद नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में पहुँच गये हैं।

शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में बढ़त दिख रही है।
गौरतलब है कि चीन ने 60 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क की घोषणा की, जिससे अमेरिकी बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। जानकारों का मानना है कि दोनो देशों के बीच व्यापार युद्ध के कारण निवेशक शेयर बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,090.82 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,146.58 पर खुल कर 9.20 बजे के करीब 72.60 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 37,018.22 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,148.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,151.65 पर खुल कर 27.25 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 11,120.95 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.27% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.31% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 23 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 14 मई 2019)