एशियाई बाजार में नहीं दिख रही स्थिरता, चीन और हॉन्ग-कॉन्ग में बिकवाली

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को मिली-जुली स्थिति के साथ एशियाई बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार सूचकांक अपने पैर जमाने में नाकामयाब दिख रहे हैं। दरअसल जानकार मानते हैं कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहा व्यापार तनाव निवेशकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
वहीं गुरुवार को उत्साहित वित्तीय नतीजों और मजबूत आर्थिक आँकड़ों से अमेरिकी बाजार लगातार तीसरे दिन चढ़ा। वाणिज्य विभाग के अनुसार अप्रैल में नये अमेरिकी घरों में उम्मीद से अधिक वृद्धि हुई।
भारतीय समय के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 328.55 अंक या 1.56% की बढ़ोतरी के साथ 21,391.53 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 121.77 अंक या 0.43% की कमजोरी के साथ 28,153.30 पर चल रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.00% नीचे है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.58% की गिरावट दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.28% की मजबूती है, जबकि ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)